यात्रियों को रिजर्वेशन चार्ट ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चारबाग रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को अब अपने रिजर्वेशन चार्ट को ढूंढने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस स्टेशन पर रेलवे डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट लगाएगा। डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट की स्क्रीन हर प्लेटफार्म पर हर 300 मीटर की दूरी पर लगायी जाएगी। रेलवे प्रायोगिक तौर पर एक माह में इस नई सेवा की शुरुआत कर देगा।
डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट सभी प्लेटफार्मों पर लगेंगे। जिस प्लेटफार्म पर यह स्क्रीन लगेंगी, उस पर आने वाली ट्रेनों का ही डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट का डिस्प्ले होगा। ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने पर डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट की लोकेशन भी बदल जाएगी।
सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम इन डिजिटल चार्ट का साफ्टवेयर विकसित कर रहा है। इसके लिए एक अलग कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। प्लेटफार्म के साथ चारबाग स्टेशन के दो पैदल पुल के दोनों छोर पर डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट की स्क्रीन लगेंगी। स्टेशन निदेशक आशीष सिंह के नेतृत्व में सिगनल अनुभाग की टीम इस काम को एक माह में पूरा करने में जुटी है।