उत्तर प्रदेशराज्य

कैंसर, किडनी और हार्ट की बीमारियों के लिए?

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरुवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सदन में पेश कर दिया। इसमें गरीब लोगों के लिए कैंसर, किडनी, लिवर, हार्ट समेत अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए है।

कैंसर, किडनी और हार्ट की बीमारियों के लिए गरीबों को 100 करोड़ रुपए दिए

पिछले साल सरकार ने इस मद में 40 करोड़ रुपए जारी किए थे। इसमें लखनऊ के केजीएमयू को चार करोड़ और एसजीपीजीआई को दो करोड़ मिले थे।

इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में 10 हजार नए पद भरने का ऐलान किया गया है। योगी सरकार के बजट से आपकी कौन-सी उम्मीदें पूरी हुईं और कौन-सी अधूरी रह गईं, आइए जानते हैं…

इस साल क्या मिला

  • गोरखपुर में आयुष विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए 113 करोड़ 52 लाख और अटल चिकित्सालय के लिए 100 करोड़ 45 लाख रुपए दिए गए हैं।
  • राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन योजना के लिए 10 हजार 547 करोड़ रुपए और 14 नए मेडिकल कालेजों के लिए 2100 करोड़ दिए गए हैं।
  • राज्य कर्मचारी चिकित्सा योजना के लिए 100 करोड़ रुपए और समीपवर्ती चिकित्सालयों के 25 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • सीएम जन आरोग्य योजना के लिए 260 करोड़ रुपए दिए गए हैं और नर्सिग कालेज बनाने के लिए 25 करोड़ दिए गए हैं।
  • अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ की स्थापना के लिए 100 करोड़ 45 लाख रुपए दिए गए हैं।
  • पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के लिए 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • कैंसर, किडनी समेत अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • एमबीबीएस और पीजी पाठ्यक्रमों में सीटों की बढ़ोतरी के 500 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • आशा कार्यकत्रियों के लिए 300 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button