उत्तर प्रदेशराज्य
जरूरत पड़े तो रात में भी सदन चलाना चाहिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विधानसभा में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायकों और मंत्रियों को संबोधित किया। इस दौरान कहा कि हमारी जवाबदेही जनता के प्रति होनी चाहिए। एक जनप्रतिनिधि अपना जीवन जनता के लिये समर्पित कर दे। नकारात्मकता जनप्रतिनिधि के लिए खतरनाक है।
जनता भी फिर इसी भाव के साथ आपको लेती है। ठेके पट्टे व ट्रांसफर पोस्टिंग से विधायक दूर रहें। राजनेता अब अविश्वास का प्रतीक बन गया। इसे विधानसभा में अपने आचरण व मुद्दों चर्चा के जरिए दूर किया जा सकता है।