उत्तर प्रदेशराज्य
नई लैब में हुए हादसे में संविदाकर्मी चोटिल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:चिकित्सा और स्वास्थ्य महकमे के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले ही अस्पतालों को दुरुस्त रखने की कवायद में जुटे हो पर जमीनी सूरत बदलती नजर नहीं आ रही। राजधानी लखनऊ के केंद्र में हजरतगंज इलाके में बने झलकारी बाई अस्पताल में शुक्रवार को बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

यहां विभागीय लापरवाही का नतीजा रहा कि नई बनी लैब की फॉल सीलिंग भी अचानक से भरभरा कर गिर गई। इस दौरान एक महिला संविदा कर्मी के चोटिल होने की भी खबर है।
उन्होंने दावा किया कि अस्पताल परिसर में कोई भी इसकी चोटिल नही हुआ है। अहम बात यह है कि नई बनी लैब का अभी औपचारिक इनॉग्रेशन भी नहीं हुआ और उससे पहले ही सीलिंग टूट कर गिरने लगी। अस्पताल के सूत्रों की माने तो इसके उद्घाटन के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बुलाने की तैयारी थी।