जबरन चढ़वाई तीन हजार की चादर
अप्रैल महीने में माता-पिता और बच्चों के साथ फतेहपुर सीकरी स्मारकों को देखने आए पर्यटक से जबरन तीन हजार रुपये की चादर चढ़वा दी गई। इससे आहत पर्यटक अन्य स्मारकों को बगैर देखे ही लौट गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत दिल्ली कार्यालय में ऑनलाइन दर्ज कराई। इस पर आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अधीक्षक पुरातत्व राजकुमार पटेल में बताया कि पिनाकी कुंडू नाम के पर्यटक ने 29 अप्रैल को महानिदेशक पुरातत्व विभाग नई दिल्ली के नाम एक मेल भेजा है। इसमें उसने लिखा है कि अप्रैल माह में वह माता-पिता और बच्चों के साथ सीकरी स्मारक घूमने आए थे। वहां पहुंचते ही हाईवे पर बाइक सवार युवकों ने उनकी कार रोक ली। 500 रुपये में पूरा स्मारक घुमाना तय कर उनके साथ चल दिए।उक्त युवक पर्यटकों को स्मारक ले जाने के बजाय दरगाह परिसर में ले गए और उनसे जबरन तीन हजार रुपये की चादर चढ़वा दी। इस घटना से पिनाकी कुंडू और उनके परिजन परेशान हो गए। वे लोग अन्य स्मारकों को देखे बगैर ही लौट गए। अधीक्षक पुरातत्व विभाग ने जिलाधिकारी के अलावा एसएसपी और आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को भी पत्र भेजकर मामले में जांच और कार्रवाई के लिए कहा है।