उत्तर प्रदेशलखनऊ

 कंपनियों को नोटिस भेजेगा लोहिया अस्पताल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लोहिया संस्थान में डिप्टी सीएम द्वारा पकड़ी गई 2.4 लाख एक्सपायर दवाओं के मामले में अब संस्थान प्रशासन दवा कंपनियों को नोटिस जारी करने की तैयारी में है। इस बड़ी लापरवाही को निरीक्षण के दौरान खुद डिप्टी सीएम ने उजागर किया था। अब संस्थान प्रशासन टेंडर के नियमों में भी संशोधन करने की बात कह रहा है। साथ ही एक्सपायर दवा की उठान न करने वाली कंपनियों को नोटिस जारी करने के साथ कार्रवाई की भी तैयारी है।

डिप्टी सीएम ने औचक निरीक्षण करके गुरुवार को लापरवाही का बड़ा मामला किया था उजागर।

2017 से 2022 तक का ब्यौरा तलब

दरअसल गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लोहिया संस्थान का निरीक्षण किया था। मामले की जांच सचिव चिकित्सा शिक्षा डीएस प्रियदर्शी को सौंपी गई और 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने का कहां गया। शुक्रवार संस्थान प्रशासन ने दवा एक्सपायर से संबंधी दस्तावेज जांच कमेटी के सामने पेश किए। नियम और शर्तों को भी कमेटी से साझा किया। जांच कमेटी ने दवाओं की खरीद, खपत, एक्सपायरी का पूरा ब्योरा तलब किया है। यह ब्यौरा 2017 से 2022 तक का मांगा गया है।

Related Articles

Back to top button