सीतापुर जेल से लखनऊ आएंगे
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की ऐसी आज लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में है। सीतापुर जेल में बंद आजम खान भारी सुरक्षा बलों के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। जल निगम की भर्ती घोटाले के मामले में आजम खां की आज सुनवाई सीबीआई कोर्ट में होगी। बता दे बीते 28 महीने से आजम खान सीतापुर जेल में बंद है। मौजूदा समय पर आजम खान पर करीब 87 मुकदमे दर्ज हैं।
भर्ती घोटाले में आजम खान को मिल चुकी है जमानत
समाजवादी पार्टी सरकार में जल निगम में तेरह सौ भर्तियों की गड़बड़ी के मामले में सीबीआई जांच कर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। सीबीआई ने इस मामले में आजम खान को दोषी बनाते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई की जांच से पहले एसआईटी की टीम के द्वारा भी चार्जशीट दाखिल की गई थी। बता दें कि इस मामले पर आजम खान पर 2017 में एफ आई आर दर्ज की गई थी। फिलहाल जल निगम की भर्ती के मामले में आजम खान हाईकोर्ट लखनऊ से मिली जमानत पर हैं।