उत्तर प्रदेशराज्य
नए मरीज मिलने का सिलसिला जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आगरा में पिछले 24 घंटे में 2226 लोगों की जांच में 13 कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रशासन की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 71 रह गई है। जिले में अब तक 36326 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इनमें 35790 मरीज स्वस्थ हो गए। जबकि 465 की मौत हो गई।
इससे पूर्व मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने पहुंचे 65 वर्षीय दयालबाग निवासी व्यक्ति और बूस्टर डोज लगवा चुके रामबाग निवासी 28 वर्षीय युवक सहित आठ नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 17 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए थे। बता दें कि 17 अप्रैल के बाद से आगरा में लगातार कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं।