उत्तर प्रदेशराज्य

इटावा में भीषण सड़क हादसा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बसरेहर के चौबिया थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 113 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे लखनऊ की तरफ जा रही कर्नाटका के टूरिस्ट से भरी बस बराबर चल रहे कंटेनर से टकरा गई। 

सड़क हादसे के बाद कंटेनर
सड़क हादसे के बाद कंटेनर


हादसे में दो टूरिस्टो की मौत हो गई, जबकि 11 टूरिस्ट घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को एम्बुलेंस से सैफई ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। चौबिया थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, तो मौके पर पहुंचकर सबसे पहले गाड़ी में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला गया। 


एम्बुलेंस और सरकारी पुलिस जीप के माध्यम से सभी घायलों को सैफई ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बस कर्नाटका की टूरिस्टों से भरी हुई थी और वह दिल्ली घूमने के बाद वाराणसी घूमने जा रहे थे। जहां से वापस वह कर्नाटका के लिए रवाना हो जाती, लेकिन रास्ते में बस दुर्घटना का शिकार हो गई।

Related Articles

Back to top button