यूपी में कोरोना संक्रमण नहीं हो रहा कम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। सोमवार को प्रदेश में 193 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा 66 मामले गौतमबुद्ध नगर में आए हैं। जिसके बाद से राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1621 हो गई है। इस दौरान 159 लोग रिकवर हुए हैं। इसमें से 1556 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। केवल 65 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं।
बच्चों को भीड़ भाड़ से जितना दूर रखेंगे उतना बेहतर होगा: डॉ. पियाली भट्टाचार्य
लखनऊ के SGPGI की वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक डॉ. पियाली भट्टाचार्य के मुताबिक फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस समय बाजारों में भीड़ ज्यादा होगी। इसलिए हम सभी को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। इस समय बच्चों को लेकर थोड़ी भी लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है।
बच्चों को बाजारों से जितना दूर रखेंगे उतना ही बेहतर होगा। कोरोना काउंट बढ़ा है लेकिन अभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।
इससे एक बात साफ हो गई है कि सतर्कता बरतने से कोरोना से बचाव किया जा सकता है। सभी को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फेस्टिवल मनाने की छूट होनी चाहिए।