Uncategorized

 जारी किए जा सकते हैं एडमिट कार्ड

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में 8,085 पदों पर हो रही राजस्व लेखपाल भर्ती की परीक्षा तिथि का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही उनके पीईटी में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अनुमान है अभ्यर्थियोंके शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयोग द्वारा लेखपाल एग्जाम के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती की परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है।

  मुख्य परीक्षा के लिए 19 जून की तिथि निर्धारित की है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि आयोग इस परीक्षाके लिए पात्र जाने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पूर्व जारी कर सकता है। इस लिहाज से यह माना जा सकता है कि 10 से 12 जूनके बीच लेखपाल भर्ती के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी हो सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है

Related Articles

Back to top button