उत्तर प्रदेशराज्य

 किसान आंदोलन का सिर्फ डिजिटल समझौता हुआ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजियाबाद में कहा कि दिल्ली के बॉर्डरों पर 13 महीने तक आंदोलन चला। हमारा डिजिटल समझौता हुआ। भारत सरकार ने हमसे कोई बातचीत नहीं की, यह दर्द हमेशा रहेगा।

राकेश टिकैत कल रात गाजियाबाद में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।

रविवार रात गाजियाबाद के नवयुर्ग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में राकेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह केा संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू-मुसलमान, हिन्दू-सिख और सिख-मुसलमान लड़ रहे हैं। मोदी सरकार ने देश को नफरत की आग में झोंक दिया है, यह आम जनता को समझना होगा।

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के लिए दिल्ली के बॉर्डरों पर 13 महीने तक आंदोलन चला। पूरे देश की जनता ने इसको देखा। हमारा सरकार से डिजिटल समझौता हुआ है, लेकिन सरकार ने हमसे कोई बात नहीं की। आज सारी एजेंसियां बंधन में हैं। बाबा साहेब के संविधान को अलमारी में बंद करके रख दिया है।

किसी ने उनकी किताब खोलकर तक नहीं देखी। आज पूरे देश को आपसी लड़ाई में लगाकर मोदी सरकार देश की एक-एक चीज को बेच रही है। टिकैत ने स्पष्ट रूप से कहा कि दलित वो हर आदमी है जो गांव-खेत में रहता है। टिकैत ने इस देश से जातिवाद समाप्त करके मुद्दों की लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button