मनमाने किराए पर लगेगी लगाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शहर में आटो-टैक्सी चालकों की मनमानी पर जल्द लगाम लगेगी। चारबाग रेलवे स्टेशन से गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों से चालक अब अधिक किराया नहीं वसूल सकेंगे। इसके लिए प्री-पेड आटो-टैक्सी (बूथ) स्टैंड व्यवस्था फिर से शुरू होगी। मंगलवार को जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, आरटीओ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें यह तय किया गया है।
जेसीपी ने नगर निगम को चारबाग में आटो-टैक्सी स्टैंड बनाए जाने के लिए जगह सुनिश्चत करने के निर्देश दिए हैं। जेसीपी ने बताया कि यह व्यवस्था लागू करने के लिए एक टोकन विंडो बनेगी। यात्री पहले गंतव्य तक जाने के लिए भुगतान कर टोकन लेंगे। फिर स्टैंड में लगी आटो-टैक्सी अपने नंबर के अनुसार यात्री को लेकर गंतव्य तक जाएंगी। यात्रा पूरी होने पर यात्री टोकन पर हस्ताक्षर कर आटो-टैक्सी चालक को दे देगा।आटो टैक्सी का किराया भी सुनिश्चित किया जाएगा। चालक मनमाना किराया यात्रियों से न वसूल सकें। वहीं, दोपहर नगर निगम ने नादान महल रोड स्थित मल्टी लेवल पार्किंग खोल दी। मल्टीलेवल पार्किंग खुलने के बाद वहां पर गाड़ियां खड़ी होनी शुरू हो गई हैं। हजरतगंज इलाके में नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को उठाने के लिए नगर निगम ने क्रेन भी पुलिस को दे दी गई है।