उत्तर प्रदेशराज्य
हादसे में दुकानदार की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:झांसी में सड़क हादसे में एक दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क पार करते समय एक बाइक वाले ने उनको टक्कर मार दी। ग्वालियर ले जाते समय घायल ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बाइक छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बाइक जब्त करके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
बबीना थाना क्षेत्र के सफा गांव निवासी रमेश चंद्र पाल (55) पुत्र हरलाल पाल बिजौली में दीपक गारमेंट के नाम से दुकान चलाते थे। परिजनों ने बताया कि रमेश मंगलवार को दुकान पर गए थे। दुकान से वह पैदल मेडिकल स्टोर पर जा रहे थे। सड़क पार करते समय बाइक वाले ने रमेश को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक बाइक छोड़कर भाग गया। आस-पास के लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां से उनको ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर ले जाते समय रमेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया।