उत्तर प्रदेशराज्य

नई तकनीक को अपनाकर बनेंगे आत्मनिर्भर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी के किसानों की आय को बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि वे खेती किसानी कर संवृद्धशाली हो सकें। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप कृषि विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसकी कार्ययोजना भी लगभग तैयार कर ली गई है।

आर्थिक स्तर को बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट सिखाएंगे नई तकनीक, पशुपालन, मछली पालन, बागवानी, शाक-सब्जी की खेती से बदलेंगे तकदीर

जिसमें उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, रेशम और मत्स्य पालन आदि घटक सम्मिलित किए गए हैं। इसके लिए न्याय पंचायतवार कार्ययोजना बनाकर ट्रेंड कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसान विविध आयामों को अपनाकर अपने कार्य में आत्मनिर्भर बन सकें।

यह ट्रेनिंग न्याय पंचायतवार 16 अप्रैल से शुरु हो कर 28 दिसंबर तक चलेगी। प्रत्येक न्याय पंचायतों में तय तिथियों पर यह ट्रेनिंग दिन में 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

Related Articles

Back to top button