उत्तर प्रदेशराज्य

विवादित बयान देने वाला महंत गिरफ्तार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विवादित बयान देने के मामले में महंत मुनि बजरंग दास को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सीतापुर ने कहा कि महंत बजरंग मुनि दास को मुस्लिम महिलाओं पर विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महंत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।

Mahant Bajrang Muni
विवादित बयान देने वाला महंत गिरफ्तार

बीते गुरुवार को खैराबाद के महंत मुनि बजरंग दास द्वारा दिया गया विवादित बयान वायरल हुआ था। इसके बाद रविवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन कर पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाने के लिए अपील की थी । सोमवार सुबह कस्बे में स्थित शीशे वाली मस्जिद के पास महिलाएं इकट्ठा हो गईं और आरोपी महंत को गिरफ्तार करने की मांग करने लगीं। मौके पर प्रभारी एसओ सियाराम चौरसिया व कस्बा इंचार्ज संजय सिंह पहुंचे और संभ्रांत नागरिकों की मदद से महिलाओं को समझाया कि मामले में जल्द ही कार्रवाई देखने को मिलेगी। जिसके बाद महिलाएं शांत होकर वापस लौट गईं ।


Related Articles

Back to top button