स्कूल जा रहे 6 साल के मासूम की हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ में 6 साल के मासूम की हत्या में शामिल एक नाबालिग को पुलिस ने गुरुवार को संरक्षण में ले लिया है। घटना के मुख्य आरोपी को इसके पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपियों ने बच्चे का सिर ईंट से कूचकर शव को नहर में फेंक दिया था।
चिनहट कोतवाली के इंस्पेक्टर घनश्याम तिवारी ने बताया कि चिनहट निवासी दिनेश बाजपेई का 6 साल का बेटा प्रशांत उर्फ कृष्णा 14 दिसंबर को सुबह स्कूल जा रहा था। रहमानपुर देवा रोड निवासी रजत एक नाबालिग दोस्त के साथ उसी रास्ते मे बैठकर स्मैक का नशा कर रहा था। दोनों ने कृष्णा को पकड़ लिया और झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर ईंट से कूचकर कृष्णा की हत्या कर दी। इसके बाद शव को पास के इंदिरा नहर में फेककर फरार हो गया। घरवालो के तलाशने पर कृष्णा का पता नही चला तो कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई। दो दिन बाद उसका शव नहर में उतरता मिला। शुरुआत में लोगों ने डूबने से मौत की आशंका जताई। लेकिन पोस्टमार्टम में चोट मिलने पर हत्या की पुष्टि हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को नामजद कर उसकी तलाश की जा रही थी। 26 मार्च को मुख्य आरोपी रजत को गिरफ्तार किया गया था।