उत्तर प्रदेशराज्य
CM आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5 KD की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास पर CRPF की दो प्लाटून तैनात की गई हैं। माना जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के बाद शासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है। हालांकि, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि यह सुरक्षा लोकल थाने ने सीएम आवास पर चलने वाले जनता दरबार की वजह से बढ़ाई है।
खबर यह भी है कि गोरखपुर में भी गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया गया है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने के लिए मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। एंट्री गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को अब बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ तैनात किया जाएगा।