गड़बड़ी में आया पूर्व ब्लॉक प्रमुख का नाम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आजमगढ़ पुलिस ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़गड़ी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 24 जनवरी को 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने तीन-तीन लाख रुपए में अभ्यर्थियों को पास कराने का कॉन्ट्रैक्ट लिया था। साथ ही 1.5 लाख रुपए एडवांस लिए गए थे। बाकी पैसे पास होने के बाद लेने थे। इसमें 13 स्कूल प्रबंधक, 1 डीआईओएस ऑफिस का बाबू और आठ दलाल शामिल थे। इस मामले में पुलिस की विवेचना में पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद का नाम भी सामने आया है। पुलिस लगतार पूर्व ब्लॉक प्रमुख के ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जिले की पुलिस ने भले ही परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा कर 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मगर, अभी भी इस मामले में नौ आरोपी फरार चल रहे हैं। इसमें आठ आरोपी पहले से थे, जबकि नौंवे आरोपी के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद का नाम आने के बाद जिले की रानी की सराय थाने में दर्ज मुकदमे में उनका भी नाम शामिल कर लिया गया है।