उत्तर प्रदेशराज्य

13 जिलों के कप्तान बदलने की तैयारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में विधान सभा चुनाव के बाद प्रदेश में क्राइम कंट्रोल को लेकर योगी सरकार सख्त होती दिख रही है। नतीजा गाजियाबाद के एसएसपी का निलंबन और बढ़ते क्राइम ग्राफ के जिलों के कप्तानों को चेतावनी जारी की गई है। इसी क्रम में पुलिस विभाग में जल्द तबादलों का सिलसिला शुरू होने वाला है। जहां अभी विभागों में तैनात अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है। वहीं, अब जल्द ही जिलों में तैनात कप्तान और डीआईजी स्तर के पुलिस अधिकारियों के तबादले होंगे। इस पर अंतिम मुहर सीएम योगी ही लगाएंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की लिस्ट पर गृह विभाग मंथन कर रहा है।

 जिलों के कप्तान बदलने की तैयारी

डीआईजी तैनाती वाले जिलों में होगा बड़ा बदलाव

विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता लागू होने के चलते कई जिलों में बदलाव को लेकर बनी लिस्ट पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। नई सरकार के गठन होते ही आईपीएस और पीपीएस संवर्ग के 36 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले की लिस्ट लगभग तैयार हो गई है। इसमें आगरा, बुलंदशहर, सीतापुर, सुलतानपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी ग्रामीण और देवरिया समेत 13 जिले के कप्तान हैं। जहां एसएसपी की जगह डीआईजी रैंक के अधिकारी तैनात हैं। वहीं, पांच जगह चुनाव और क्राइम ग्राफ वजह बन रहा है। इसके साथ ही दो कमिश्नरेट में भी बदलाव की चर्चा है। इसको लेकर अधिकारी मंथन कर रहे हैं कि वहां पर किसकी तैनाती की जाएगी।

Related Articles

Back to top button