उत्तर प्रदेशराज्य

02 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भाजपा ने 2017 में यूपी के युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने का वादा किया था। पीछले 5 सालों में सरकार ने यूपी में युवाओं को 2.45 लाख से अधिक स्मार्टफोन और टैबलेट बांट चुकी है। अब अगले 5 साल में 02 करोड़ से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने का लक्ष्य रखा है।

 05 सालों में हायर एजुकेशन के हर छात्र को दिया जाएगा स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ मुफ्त डिजिटल एक्सेस भी..

इसके साथ ही छात्रों को विषयवार विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रम भी उनके टैबलेट और स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पहला मौका है जब युवाओं को सरकार मुफ्त में डिजिटल एक्सेस भी देने जा रही है। सरकार का दावा है कि युवाओ को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार लक्ष्य रखा गया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में वितरण प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव के संचालित की जा रही है। निर्बाध वितरण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जिलों को वितरण के लिए 7,20,000 टैबलेट और 10,50,000 से अधिक स्मार्टफोन आवंटित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button