अमीनाबाद में लगी भीषण आग
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:लखनऊ के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके अमीनाबाद के गूईन रोड पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई। लस्सी की दुकान से फैली आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची। करीब तीन घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ विजय सिंह ने बताया कि गुईन रोड पर नाज कॉम्प्लेक्स के बाहर बाबा लस्सी कॉर्नर है।
इसी लस्सी की दुकान में अज्ञात कारण से आग लग गई। पलक झपकते ही आग कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गई। देखते-देखते कॉम्प्लेक्स की कई दुकानें धूं-धूं कर जलने लगीं। जानकारी मिलते ही सभी फायर स्टेशन से गाड़ियां रवाना की गईं। हालांकि, गुईन रोड पर हर वक्त लगने वाले जाम की वजह से बड़ी मुश्किल से दमकल घटनास्थल तक पहुंच पाईं।नाज कॉम्प्लेक्स में स्टेशनरी की बड़ी मार्केट है। यहां से होल सेल का कारोबार होता है। प्रदेश भर में यही से माल सप्लाई होता है। इस भीषण आग में बाजार में लाखों का माल जलकर राख हो गया। दमकल के जल्दी पहुंचने से गनीमत यह रही कि आग आगे नहीं बढ़ने पाई, वरना यहां बड़े नुकसान के साथ जनहानि भी हो सकती थी।