उत्तर प्रदेशराज्य
खूब चल रहा बुलडोजर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोतवाली व मुरादाबाद पुलिस ने किदवईनगर निवासी पचास हजार के इनामी परवेज सैफी पुत्र सईद की संपत्ति कुर्क कर ली। कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बिलारी मुरादाबाद में वर्ष 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में वहां की पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की संपत्ति कुर्क करने के आदेश प्राप्त किए थे।
बता दें कि गुरुवार को मुरादाबाद पुलिस कोतवाली आई थी। इसके बाद उनकी टीम मुरादाबाद पुलिस के साथ आरोपी के घर पहुंची और उसकी संपत्ति कुर्क कर सामान कोतवाली ले आई। आरोपी का मकान का कुछ हिस्सा गिराया गया है। आरोपी पर पचास हजार का इनाम था। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।