यूपी बोर्ड परीक्षा तैयारी, लापरवाही पर एक्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन व प्रशासन किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नही दिख रहा। मंगलवार को लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कांत सिंह ने पांच परीक्षा केंद्रों के बाह्य केंद्र व्यवस्थापक को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। इन पांच बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा अभी तक केंद्र पर उपस्थित न होने के कारण, इनके वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।
लखनऊ के इन केंद्रों के निरक्षकों पर हुआ एक्शन
इसी के साथ बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर लापरवाही के बाद की गई कार्रवाई की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। जवाहर नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली, राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, तालिम गाहे निस्वा इंटर कॉलेज और अभिनव गर्ल्स इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर तैनात किए गए बाहरी केंद्र व्यवस्थापक खिलाफ कार्यवाही की गई है।
यह आए कार्रवाई की जद मे
मनोज कुमारी, अमिता सिंह, सूर्य बाला, मंजू मिश्रा और सीमा राठी शामिल हैं। DIOS की मानें, तो अगले आदेशों तक इनका वेतन रोक दिया गया है। इनसे दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इन्होंने अभी तक परीक्षा केंद्र पर जाकर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी। यह बोर्ड परीक्षा को लेकर घोर लापरवाही है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे।