उत्तर प्रदेशराज्य

पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की पहल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अब बच्चों का ऑपरेशन दूर बीन विधि से भी हो सकेगा।चिकित्सकों की माने तो इस विधा में बिना चीरा लगाएं मामूली सुराख से बच्चों को कम समय अस्पताल में गुजारना पड़ेगा संक्रमण की आशंका कम होगी।

KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की पहल – दूरबीन विधि से होंगे बच्चों के ऑपरेशन

बच्चों के इलाज में होगी सहूलियत

दरअसल KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में अभी तक चीरा लगाकर हॉर्निया, आंत, अपेंडिक्स, मलद्वार जैसी गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन किए जा रहे थे। इसमें बच्चों को बड़ा चीरा लगाना पड़ रहा था। ऑपरेशन के बाद नन्हे मासूमों को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में भर्ती रखा जाता था। बेड कम होने से ऑपरेशन का इंतजार मरीजों को करना पड़ता था।

ऑपेरशन के लिए लंबी वेटिंग होगी कम

KGMU के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. जेडी रावत के मुताबिक दूरबीन विधि से ऑपरेशन शुरू किए गए हैं। अब तक बहुत कम संख्या में दूरबीन विधि से ऑपरेशन होते थे। अब अधिक से अधिक बच्चों के ऑपरेशन दूरबीन विधि से किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूरबीन विधि से ऑपरेशन में बच्चों के पेट में तीन सुराख किए जाते हैं। छोटे चीरा लगने से घाव जल्द भर जाते हैं।

Related Articles

Back to top button