मजदूर की पीट-पीट कर हत्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ के अलीगंज में शनिवार तड़के एक मजूदर को उसके साथी ने पीट-पीट कर मार डाला। दोनों नशे में घुत थे किसी बात लेकर दोनों में झड़गा बढ़ गया आरोपी छंगा युवक डांडा मारकर फरार हो गया। बीच सड़क युवक का शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र कर रही है।
नशेबाजी को लेकर विवाद में हुई हत्या, आरोपी की तलाश
अलीगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शनिवार तड़के अलीगंज गल्ला मंडी के पास एक युवक का शव सड़क पर मिला था। जांच पड़ताल में पता चला कि मृतक गल्ला मंडी के पास रेलवे पटरी किनारे झुग्गी बनाकर रहता था। उसकी पहचान हरदोई निवासी 27 वर्षीय अर्जुन के तौर पर हुई है। उसका शुक्रवार देर रात नशेबाजी को लेकर पड़ोसी छंगा से विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान छंगा ने उसके सिर पर डंडा मार दिया। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर आरोपी छंगा भाग गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अर्जुन दिहाड़ी मजदूर था। दोनों झुग्गी में कई सालों से रहकर मजदूरी कर रहे थे। मृतक के भाई सोनू को सूचना दे दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।