राजनीति
तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आज अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शाम चार बजे तक ही वोटिंग होगी। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। दोपहर 3.00 बजे तक 54 सीटों पर 46.40 फीसदी मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान
आजमगढ़- 45.28 प्रतिशत
भदोही- 47.49 प्रतिशत
चंदौली- 50.79 प्रतिशत
गाजीपुर- 46.28 प्रतिशत
जौनपुर- 47.14 प्रतिशत
मऊ- 46.88 प्रतिशत
मिर्जापुर- 44.64 प्रतिशत
सोनभद्र- 49.48 प्रतिशत
वाराणसी- 43.76 प्रतिशत