उत्तर प्रदेशराज्य

रैलियों का दोहरा शतक, सात-सात सभाएं

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सत्ता के संग्राम में चुनावी चक्रव्यूह के सातवें द्वार पर सोमवार को अंतिम घमासान हो जाएगा। इस चरण का प्रचार खत्म होने तक सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत चुनावी रण में झोंक दी। मैदान मारने के लिए एक-एक दिन में कई-कई रैलियां व सभाएं की गईं। रथ यात्राएं निकाली गईं।

एक दिन में की सात-सात सभाएं, अखिलेश व प्रियंका की सेंचुरी


नुक्कड़ सभाओं से भी वोटरों की नब्ज पर हाथ रखने की कोशिश हुई। यदि पूरे चुनाव की बात करें तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैलियों, सभाओं का दोहरा शतक जड़ा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी ताबड़तोड़ रैलियों का शतक जड़ा। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने मंडलवार रैलियां कीं।

Related Articles

Back to top button