उत्तर प्रदेशराज्य

कारोबारी 8 मार्च को करेंगे प्रदर्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:ईट और भट्ठा पर जीएसटी दर में बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे देश के भट्‌ठा संचालक दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। ऑल इंडिया ब्रिक एंड टाइल्स मैनुफैक्चरर्स फेडरेशन के बैनर तेल करीब 60 हजार से ज्यादा लोग दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। दावा है कि कि भट्‌ठा यूनियन का यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन होगा। लखनऊ से भी सात मार्च को बड़ी संख्या में लोग दिल्ली जाएंगे। इस दौरान पूरे प्रदेश के लोग जाएंगे।

12 फीसदी टैक्स वृद्धि के खिलाफ प्रदेश के भट्ठा कारोबारी जंतर – मंतर पर करेंगे प्रदर्शन

लखनऊ ब्रिक किल्न एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया पिछले दिनों लखनऊ में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया था। इमें ईट पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला हुआ था। उन्होंने बताया कि लखनऊ में हुई 45वीं बैठक में निर्मित ईटों पर कर दर में 240 व 600 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव किया है। इसमें बगैर आईटीसी क्लेम किए कर दर एक प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत व आईटीसी क्लेम करने पर कर दर पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत लागू किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है, जो कि अत्यंत अव्यवहारिक एवं जनहित के विरूद्ध है। इससे न सिर्फ कारोबार को नुकसान होगा बल्कि आम आदमी के लिए मकान बनाने का सपना भी दूर होगा। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में पूरे देश में आंदोलन का फैसला किया गया है। वहीं, संगठन के प्रदेश महामंत्री मुकेश मोदी ने बताया कि व्यापार कर अधिनियम के प्राविधानों में ईटों पर कर की दर पांच प्रतिशत रही है। उसमें वर्ष 1987-88 से 2016-17 तक भट्ठे की पायों की संख्या के आधार पर समाधान योजना प्रभावी रही है। जिसमें बिना किसी सरकारी खर्च के ईटों पर राजस्व संग्रह अत्यंत सुलभ रहा है।

Related Articles

Back to top button