उत्तर प्रदेशराज्य

हर चौथा प्रत्याशी अपराधिक

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सातवें चरण का चुनाव लड़ने वाले हर चौथे प्रत्याशी पर आपराधिक मामलों में लिप्त होने का आरोप है। इसके अलावा हर तीसरा प्रत्याशी करोड़पति है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, सातवें चरण में 613 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें 170 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 170 में से 131 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर धाराएं लगी हैं। सातवें और आखिर चरण में 54 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिस पर 75 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार

आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा अपराधी प्रत्याशी सपा और भाजपा में हैं। सपा 54 में 45 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसमें उसके 26 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, भारतीय जनता पार्टी 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं उनके भी 26 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बसपा 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। 52 में 20 प्रत्याशी आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। कांग्रेस के भी 20 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के आठ प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

विजय मिश्रा पर सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं

सबसे ज्यादा आपराधिक मामले बाहुबली नेता विजय मिश्रा पर हैं। वह इस बार प्रगतिशील मानव समाज पार्टी से उम्मीदवार हैं। विजय मिश्रा भदोही की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ कुल 24 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा गाजीपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार सिंह गौतम के ऊपर 11 और पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के ऊपर 17 मामले दर्ज हैं।

217 प्रत्याशी करोड़पति हैं

54 सीट पर चुनाव लड़ रहे 613 उम्मीदवारों में से 607 का डेटा अभी तक आया है। उसमें 217 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी कुल संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा है। ऐसे में हर तीसरा प्रत्याशी करोड़पति है। इसमें सबसे ज्यादा बीजेपी के 40, समाजवादी पार्टी के 37, बहुजन समाज पार्टी के 40, कांग्रेस के 22 और आम आदमी पार्टी के 15 प्रत्याशी करोड़पति हैं। हालांकि, पैसे के मामले में सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी एआईएमआईएम कि गुड्डू जमाली हैं। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब 195 करोड़ रुपए है।

Related Articles

Back to top button