यूपी में स्मार्ट मीटर की वजह से कई लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पद रही है: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर बिजली मीटर स्मार्ट हैं तो गलत कमांड के कारण जन्माष्टमी के दिन घरों में अंधेरा क्यों छा गया. प्रियंका गांधी का यह आरोप भी है कि यूपी में स्मार्ट मीटर की वजह से यूपी में कई लोगों के चार गुना बिल आए हैं.
प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘बिजली मीटर स्मार्ट हैं क्या? जन्माष्टमी के दिन स्मार्ट मीटरों में गलत कमांड ने लाखों घरों को अंधेरे में रखा. खबरों के अनुसार, इन स्मार्ट मीटरों की वजह से बहुत लोगों के बिल चार गुना आए हैं. यूपी सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर शोषण बंद करे और जांच कराकर नुकसान की भरपाई करे’.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पिछले कई महीनों से योगी सरकार को निशाने पर लेती रही हैं. आपराधिक घटनाओं और कोरोना को लेकर उन्होंने कई बार यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. बिजली बिल को लेकर अभी हाल में प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, जनता कहती है- यूपी में बिजली की दरें कंपनियों के फायदे के लिए बढ़ाई गई हैं.