आज खिली धूप से न खाएं धोखा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:2 दिनों की धूप के बाद एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन होने वाला है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 9 और 10 फरवरी को मौसम में बदलाव आएगा। इस बार तेज बारिश तो नहीं होगी। बादल और हल्की बरसात की संभावना है। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 4.8 डिग्री कम था। पाकिस्तान से उठे पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में अगले 24 घंटे में पड़ेगा। मौसम विभाग ने यूपी में अगले दो के लिए कोल्ड अलर्ट जारी किया है। इसके बाद ही 8 फरवरी से ठंड में और इजाफा होने की संभावना जताई है।

3 और 4 फरवरी को लखनऊ सहित प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में तेज बारिश हुई थी और ओले पड़े थे। 2 दिनों से बरसात जरूर बंद है, लेकिन सुबह और शाम कड़़ाके की ठंड हो रही है। रविवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा।कोहरे और धुंध के साथ हवा चलने से मौसम सर्द रहा, करीब 11 बजे कोहरा छटा और धूप निकल आई। 12 बजे तक धूप तेज हो गई, जिसके असर से सर्दी कम रही। धूप के असर से तापमान में भी बढ़ोतरी हो गई। अभी 8 फरवरी को इसी तरह से तेज धूप रहेगी। इसके असर से तापमान में बढ़ोतरी होती रहेगी।