उत्तर प्रदेशराज्य
मैं सिपाही हूं, टिकट पार्टी तय करेगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सरोजनीनगर विधानसभा से टिकट को लेकर उठ रहे सवालों पर राज्यमंत्री स्वाती सिंह ने कहा है कि ‘यह पार्टी का काम है। मैं पार्टी की सिपाही हूं। जनता हमारे साथ है। पार्टी जन समूह को देखकर फैसला करेगी। मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हूं। मैं नियमित रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क कर रही हूं, क्योंकि विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। मैं राजनीति के कारण नहीं, अपने परिवार की दृष्टि से हर समय, हर सुख-दुख में भागीदार होती हूं।’
वह सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के हरौनी स्थित शिव मंदिर में देर शाम दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान उनके समर्थक भी मंदिर में मौजूद थे। गौरतलब है कि सरोजनीनगर सीट पर स्वाती सिंह के पति भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी दावेदारी कर रहे हैं।