6 करोड़ से ज्यादा डोज लगाने वाला पहला राज्य
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में सोमवार को दो नए कीर्तिमान स्थापित किए। प्रदेश में शत प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला टिका लग चुका है। इसी के साथ दोनों डोज लगाने वालों की संख्या भी 70 फीसदी तक हो चुकी है। इस अहम पड़ाव के पूरे होने पर सीएम योगी ने ट्वीट कर पीएम का आभार जताया।
15 करोड़ 70 लाख से ज्यादा आबादी को लगी वैक्सीन की पहली डोज
तय समय-सीमा के भीतर 15 करोड़ 74 लाख वयस्क आबादी वाले राज्य ने सोमवार को यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यूपी में अब तक कुल 26 करोड़ 13 लाख 13 हजार 798 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 14 करोड़ 70 लाख 45 हजार 190 है। यह करीब 100 फीसदी है। वही 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 10 करोड़ 22 लाख 99 हजार 433 है। यह राज्य की जनसंख्या का 69.39 फीसदी है। इसके अलावा 15 से 18 साल के बीच के 92 लाख 74 हजार 97 से ज्यादा बच्चों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। यह उनकी जनसंख्या का 66.18 फीसदी है।
सीएम ने ट्वीट कर पीएम को दिया धन्यवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे ऐतिहासिक करार देते हुए ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में यूपी में शत-प्रतिशत जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का सुरक्षा कवच दिया जा चुका है। कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध को हम सभी मिलकर अवश्य जीतेंगे।