एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:तालग्राम थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के 3:30 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसा तालग्राम थाना क्षेत्र में हुआ। बस दिल्ली से फैजाबाद जा रही थी।
शुक्रवार देर शाम दिल्ली से सवारियां लेकर बस फैजाबाद जाने के लिए निकली थी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार तड़के 3:30 बजे ट्रक ने साइड से बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 58 वर्षीय रामछैल पुत्र हुकुमचंद निवासी बी-94 गली नंबर 9 पश्चिमी ज्योति शारदा उत्तरी पूर्वी दिल्ली, उनका बेटा 30 वर्षीय रवि और 50 वर्षीय विजेंद्र पुत्र पूरन सिंह निवासी लोनी, थाना लोनी गाजियाबाद की मौत हो गई।घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। यूपीड़ा कर्मियों ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को टोल प्लाजा के पास खड़ा करवा दिया है। यूपीड़ा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि अन्य सवारियों को दूसरी प्राइवेट बस से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।