उत्तर प्रदेशराज्य

परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराएगा यूपी सेवायोजन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना संक्रमण काल में नौेकरी के लिए भले ही रोजगार मेला न लग रहा हो,लेकिन सेवयोजन विभाग नौकरी के लिए अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक तंगी की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते, ऐसे लोगों को सेवायोजन विभाग आनलाइन निश्शुल्क कोचिंग कराएगा। लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर संचालित कोचिंग में पंजीकृत 60 प्रतियोगी छात्रों को कोचिंग कराई जाएगी। 

। 

आर्थिक रूप से कमजोर इंटर पास 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं का लोवर डिविजनल क्लर्क के पदों पर तैनाती के लिए प्रवेश होगा। 60 सीटों वाली इस कोचिंग में 35 बच्चे अनुसूचित जाति और शेष पिछड़े वर्ग के होते हैं। अब अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए प्रवेश चुनाव बाद होंगे। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीति चंद्रा ने बताया कि अनुसूचित जाति के युवाओं को 200 रुपये महीना वजीफा भी समाज कल्याण विभाग देता है। 

Related Articles

Back to top button