उत्तर प्रदेशराज्य

जन्म देने के बाद कोविड से मां की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 13681 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 57355 हो गई है। यूपी में हर घंटे 570 नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। उधर, सहारनपुर में कोरोना संक्रमित एक प्रसूता की एक बच्ची को जन्म देने के बाद मौत हो गई। पहली, दूसरी और तीसरी लहर में अभी तक 436 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक्टिव केस 57 हजार के पार


मृतक महिला के ससुर यशपाल ने बताया कि उनकी बहु मीनू (27) का इलाज सहारनपुर की एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। जिसके बाद चिकित्सक ने जिला महिला अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए भेज दिया। वहां 9 जनवरी को उसका कोरोना टेस्ट हुआ, जो पॉजिटिव आया। इसके बाद डॉक्टरों ने 10 जनवरी को उसे मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। 11 जनवरी की देर शाम को गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। 12 जनवरी की सुबह 3.20 बजे मीनू की मौत हो गई

Related Articles

Back to top button