ई-ओपीडी से मिलेगा इलाज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मरीजों की सुविधा के लिए पीजीआई प्रशासन ने ई-ओपीडी सुविधा की घोषणा की है। पीजीआई पीआरओ कुसुम यादव ने बताया कि सभी विभागों के लिए 28 लैंडलाइन नंबर जारी किए हैं। 13 जनवरी से इसको शुरू किया जा सकता है। पूरे प्रदेश के मरीज इस सुविधा का लाभ ले सकते है। अब मरीज घर बैठे कंप्यूटर या स्मार्ट फोन के जरिए वीडियो और ऑडियो कॉल से परामर्श ले सकेंगे।
इससे संस्थान में कम भीड़ जुटेगी और लॉकडाउन के चलते लोगों को अस्पताल आने की दिक्कत भी नहीं उठानी होगी। पीजीआई की तरफ से कोविड के पहले दौर में भी यह सुविधा शुरू की गई है। ई-ओपीडी के बाद अगर किसी मरीज को अस्पताल बुलाने की जरूरत होती तो उनको बुलाया जाएगा। संस्थान के कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी हुए है कि वह सभी आई कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। मास्क, सैनेटाइजर आदि का प्रयोग करेंगे।एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि ई-ओपीडी की व्यवस्था 13 जनवरी से लागू हो जाएगी। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 से दोपहर एक बजे तक और शनिवार को सुबह 9:30 से दोपहर 12 बजे तक ई ओपीडी का लाभ मिल सकेगा। डॉ. धीमन ने बताया कि हर विभाग के लैंड लाइन नंबर जारी किए गए हैं। मरीज को बीमारी के हिसाब से उस विभाग के दिए नंबर पर संपर्क करना होगा।