उत्तर प्रदेशराज्य

चारबाग स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना के खौफ ने रेलवे का लोड भी कम करना शुरू कर दिया है। लखनऊ से दूसरे शहरों को जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बेहद कम हो गयी है। जबकि दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों से आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

लखनऊ स्टेशन से जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम हुई

चारबाग स्टेशन से दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब समेत अन्य राज्यों को जाने वाली ट्रेनों में रोजाना औसत 50 हजार यात्री सफर करते थे। इन यात्रियों की भीड़ से प्लेटफार्म पर पैर रखने की जगह नही मिलती थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से चारबाग स्टेशन के तकरीबन हर प्लेटफार्म पर एक तिहाई पैसेंजर्स भी नजर नही आ रहे हैं।चारबाग स्टेशन पर 8 कोविड हेल्प डेस्क बनाये गए हैं। यहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम करीब पांच हजार यात्रियों की हर रोज जांच कर रही है। इनके एंटीजेन और RTPCR टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग के बिना स्ट्रेशन पर एंट्री नही दी जा रही है। बिना मास्क वाले यात्रियों को रोकने के लिए कैमरे लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button