योगी राज में गो संरक्षण
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गायों के लिए अब तक की सबसे सुरक्षित सरकार योगी आदित्यनाथ की बताई जाती है। लेकिन संतकबीरनगर की इन तस्वीरों से दावों का नया चेहरा सामने आ रहा है। ताजा मामला मझौरा के गोसंरक्षण केंद्र का है। जिसमें जिंदा गाय के बछड़े को दफनाया जा रहा था। पूछने पर कर्मचारियों ने कह दिया कि गड्ढे में बछड़ा खुद ही गिर गया।
गोशाला में गायों की दुर्दशा यही तक नहीं थम रही। कहीं घायल गाय को कौओं का झुंड नोचता दिख रहा है। कहीं गायों के पेट पर झांकती पसलियों उनकी खुराक की कहानी कहती हैं। न सफाई, न ठंड से बचने के उपाय। तो कैसे मानें कि गायों के लिए यूपी में सुरक्षित माहौल है।
सपा से जिला पंचायत सदस्य अंकिता भी इस गोशाला में पहुंचीं थीं। उन्होंने कहा कि गोशाला में पशुओं को इसलिए लाया जाता है, ताकि उन्हें सुरक्षित किया जा सके। लेकिन मझौरा की गोशाला में गायों के खानपान की व्यवस्था नहीं मिली। गाय जमीन पर लेटी हुई थी। कुछ बीमार थीं। कुछ के पैर सड़ चुके थे। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।