उत्तर प्रदेशलखनऊ
स्नातक परीक्षाओं के कार्यक्रम में किया बदलाव
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय ने गुरुवार स्नातक विषम सेमेस्टर दिसंबर-2021 की परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया। अब बीए, बीएससी, बीएससी गृहविज्ञान और बीकाम (तीसरे, पांचवे सेमेस्टर) की परीक्षाएं 17 जनवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तक संचालित होंगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. एएम सक्सेना ने बताया कि ये परीक्षा कार्यक्रम फाइनल है। छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर विस्तृत कार्यक्रम देख सकते हैं। परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा।