उत्तर प्रदेशराज्य

सीजीएल परीक्षा के लिए जारी किया नोटिस

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और सम्बद्ध विभागों व संगठनों में हजारों नौकरियों में नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के माध्यम से की जाती है। इस वर्ष के लिए आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल 2021 नोटिफिकेशन हाल ही में, 23 दिसंबर 2021 जारी किया गया और इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एसएससी ने सीजीएल परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 जनवरी निर्धारित की है। इस बीच, एसएससी ने सीजीएलई 2021 की तैयारी में जुटे लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।

केंद्रीय मंत्रालयों में हजारों नौकरियों के लिए आवेदन 23 जनवरी तक

यह है एसएससी द्वारा जारी सीजीएल परीक्षा 2021 के लिए नोटिस

एसएससी द्वारा बुधवार, 29 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों के सीजीएल परीक्षा 2021 के लिए अपना आवेदन आखिरी तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवार आवेदन के आखिरी दिनों और अंतिम क्षणों में अत्यधिक संख्या में उम्मीदवारों के एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in एक साथ विजिट करने के कारण तकनीकी समस्या उत्पन्न होने की समस्या रहती है। ऐसे में उम्मीदवार अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर लें।

Related Articles

Back to top button