कोरोना को भीड़ चाहिए
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:UP में सरकार ही कोरोना स्प्रेडर का काम कर रही है। भाजपा के दिग्गज नेता और मंत्री चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर आए हैं। हर रैली में लाखों की भीड़ जुटाई जा रही है। इधर केस बढ़ रहे हैं, तो उधर रैलियां। वहीं, विपक्ष भी पीछे नहीं है।
चिंताएं इसलिए ज्यादा बढ़ गई हैं क्योंकि कोरोना रोकने की जिसकी जिम्मेदारी है, उसे ही परवाह नहीं है। यूपी को एक बार फिर कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि UP लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत राज्यपाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। यह घोषणा 31 मार्च तक लागू रहेगी। 46 जिलों में कोविड फैलने के बाद भी चुनावी रैली में किसी तरह की रोक नहीं है। PM नरेंद्र मोदी, CM योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह खूब रैलियां कर रहे हैं। उधर, प्रियंका गांधी और अखिलेश भी भीड़ जुटा रहे हैं।