अयोध्या में छत्तीगढ़ के सीएम भूपेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में जाति संप्रदाय से ऊपर उठकर असल मुद्दों के लिए कांग्रेस को वोट दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों, महिलाओं और युवाओं के साथ है। किसानों को दाम, महिलाओं को सम्मान और युवाओं को काम के नाम पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। वह बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दशरथपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां यह सब कुछ हो रहा है और यह इसलिए संभव हुआ कि वहां के लोगों ने जाति और धर्म के आधार पर नहीं, अपने सम्मान, स्वाभिमान, किसानों के हित, युवाओं के काम और महिलाओं के सम्मान के नाम पर वोट दिया। बीकापुर, अयोध्या और उत्तर प्रदेश की जनता भी जाति और संप्रदाय का मोह छोड़कर वास्तविक मुद्दों पर वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाए।