उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी के राजभवन में लगेगी प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ। राजभवन में फरवरी के पहले हफ्ते में होने वाली प्रादेशिक पुष्प प्रदर्शनी से पहले हर ओर रंग बिरंगे फूल, सजावटी पौधों आकार देते पर्यावरणप्रेमी, सरकारी और गैर सरकारी पार्कों को संवारते माली। शहर का हर गुलशन कुछ इसी तरह से नजर आ रहा है। राजभवन में वार्षिक शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी को लेकर शहर में उपवन तैयार हो रहे हैं।

मेजबानी कर रहे राजकीय उद्यान आलमबाग में भी इसे लेकर तैयारियां चरम पर हैं। कंपटीशन के लिए तैयार हो रहे उपवन में सफेद व लालरंग के गुलाब के फूलों के साथ ही सजावटी पौधों को आकार दिया जाने लगा है।