दलबदलू नेताओं से प्रदेश का भला नहीं-मायावती
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को विपक्ष पर जमकर हमला किया। एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि यूपी में आया राम-गया राम से कुछ नहीं होने वाला हैं। मायावती ने पार्टी छोड़ दूसरे दलों में शामिल होने वाले नेताओं पर तंज कसा। कहा कि इससे किसी भी दल का फायदा नहीं होने वाला है। सपा को घेरते हुए बहनजी ने कहा कि जो दल इस गलतफहमी में है कि ऐसे दल-बदलू नेताओं से उनका भला हो सकता है तो उन्हें समझना होगा कि ऐसे स्वार्थी और निष्क्रिय नेताओं को शामिल कराने से उनका बेड़ा पार नहीं होगा। उनका जनाधार नहीं बढ़ेगा।
मायावती ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि चुनावी दौर में शिलान्यास और उद्घाटन से जनता का फायदा नहीं होता। जनता इस बात को बखूबी जानती है। ऐसे कार्यक्रमों को इवेंट बनाकर भीड़ इकट्ठा करने से कोई बड़ा चुनावी फायदा नहीं होने वाला। कहा कि एक सीट पर कई-कई उम्मीदवारों को टिकट का भरोसा देकर भीड़ इकट्ठी करने से भी ऐसे सियासी दलों का भला नहीं होगा। जनता इस बात को बखूबी जानती है।