उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्वांचल को साधने में जुटे सभी दल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में विधानसभा चुनाव पास आते ही राजनीतिक दल अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गए हैं। पिछले तीन चुनाव (2014 लोकसभा, 2017 विधानसभा और 2019 लोकसभा) में राजनीतिक दलों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में वेस्ट यूपी रहा है, लेकिन इस बार स्थिति बदलती दिख रही है। सभी बड़े राजनीतिक दल पूर्वांचल में अपनी ताकत झोंकने में लगे हैं। पार्टी के शीर्ष नेता खुद इसकी कमान संभाल रहे हैं।

यहां जीतने का मतलब है यूपी की सत्ता पर कब्जा, 6 मंडलों में हैं 165 सीटें

दरअसल, 2007 से 2019 तक जिसने पूर्वांचल में ज्यादा सीटें जीतीं, उसी दल ने सत्ता पर कब्जा किया। बसपा और सपा ने भी 40 से 45 प्रतिशत तक सीटें पूर्वांचल से ही जीत कर सत्ता हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button