लगातार बढ़ रहे है डेंगू के केस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बुखार से तप रहे उत्तर प्रदेश में डेंगू के आकंड़ों में लगतार इजाफा हो रहा है। बुधवार को राज्य में 105 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। साथ ही लखनऊ में भी डेंगू संक्रमितों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। बुधवार को 28 नए मामले सामने आएं। हालात इस लिए भी चिंताजनक है कि बड़ी संख्या में बच्चे भी डेंगू की चपेट में आते दिख रहे है। फिलहाल यूपी में मच्छरजनित और बैक्टीरियल बीमारियां बढ़ रही हैं और जलभराव और गंदगी से स्क्रबटाइफस, लेप्टोस्पाइरोसिस और डेंगू-मलेरिया जैसे रोगों से राहत मिलती भी नजर नही आ रही।

अस्पतालों में डेंगू के मरीज की भरमार
लखनऊ समेत प्रदेश के तमाम बड़े अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों की भरमार है। 1 जनवरी से अब तक मरीजों की संख्या 22 हजार के पार हो गई हैं। इस बीच घरों में अभियान के तहत मेडिकल टीम का स्थलीय निरक्षण जारी है। इस दौरान बुधवार को भी घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी की गई। बुधवार को लखनऊ के 4973 घरों में लार्वा चेकिंग करने टीमें पहुंची। इनमें से 8 घरों को नोटिस भी जारी हुई।