कानपुर में जीका वायरस का कहर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर में बुधवार को 25 और लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। अब यहां संक्रमितों की संख्या 36 पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने कहा कि आज आई रिपोर्ट में सभी मामले एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के ही हैं। चकेरी क्षेत्र में जीका वायरस बढ़ रहा है। ऐसे में 6 किमी दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने चकेरी इलाके के ढाई हजार घरों का सर्वे किया है।
जीका संदिग्ध बुखार रोगियों की सैंपलिंग की जा रही है। कानपुर में स्वास्थ्य विभाग की 75 टीमें लगाई गई हैं। टीमें ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग कर रही हैं। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जीका को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
हमीरपुर जिले से होकर गुजरने वाले एनएच-34 पर देर रात दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसें में एक युवक की जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा झुलस गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक बहराइच का था, जो महोबा से गिट्टी लेकर जा रहा था।