उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में धूंं-धूंंकर जली यूपी पर‍िवहन न‍िगम की तीन बसें

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में यूपी पर‍िवहन की तीन बसों में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। एक साथ तीन बसों में आग लगने की सूचना सेे हड़कंप मच गया। आननफानन दमकल की गाड़‍ियांं मौके पर पहुंची, लेक‍ि‍न तब तक आग पूूूूरी तरह से फैल चुकी थी। दमकलकर्मीयों ने क‍िसी तरह आग पर काबू पाया। यह बसेें बंथरा थाना क्षेत्र में प‍िछले कई द‍िनों से खड़ी थीं। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

                    लखनऊ में यूपी पर‍िवहन की तीन बसों में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। 

परिवहन निगम में अनुबंध की जाने वाली सड़क पर खड़ी 3 स्कैनिया बसों में गुरुवार को अचानक आग लग गई यह बसें काफी दिनों से सड़क पर खड़ी थी बताया जा रहा है की रोडवेज के बेड़े में इन बसों को शामिल किया जाना था,  लेकिन कोरोना के चलते  यात्रियों की कमी होने के कार कारण इन बसों को बेड़े में शामिल नहीं किया जा सका। समझौता हो गया था बसों को लेटर ऑफ इंडेंट एल ओ आई नहीं जारी हुई थी। यह बसें लंबे समय से खड़ी थी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने ए आर एम डीके गर्ग को बंथरा भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button